डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।अमरपुर । जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के पोषक ग्राम पड़रिया माल में संचालित प्राथमिक शाला भवन की स्थिति दयनीय हो गई है छत से प्लार नीचे गिर रहा है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है जहां मजबूरी में नौनिहाल छात्र बैठकर अपना भविष्य बनाने की जुगत में लगे हुए हैं, जहां बारिश का पानी कमरे में रिस रहा है जहां ज्यादा बारिश होने पर बैठने की जगह ही नहीं रह जाता ऐसी स्थिति में छात्रों का भविष्य क्या होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वही शाला भवन के साथ उस गांव का रसोईघर भी गिरने की स्थिति में पहुंच गया है जहां डर के साए में रसोईया मध्यान भोजन बना रहे हैं इससे भी गंभीर स्थिति में ग्राम साम्हर के पोषक ग्राम खुरी टोला है जहां छात्रों को बैठने की जगह ही नहीं है जानकारी अनुसार शाला में 17 छात्र दर्ज हैं फिल हाल दुसरे जगह व्यवथा किया गाया इस प्रकार जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र में अनेकों शाला भवन जर्जर हो चुकी है
◆ इनका कहना है
खुरी टोला की जानकारी है वही बगल में एक प्रधानमंत्री आवास निर्मित है जिसमें शाला संचालित किया जाएगा आवास मालिक नि: शुल्क भवन उपलब्ध करा रहा है जिसमें पास नहीं हुआ है वही संचालित किया जाएगा और पड़रिया अगले दिन जा कर