◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य के लिए कहीं भी संलग्न न किया जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। कलेक्टर झा ने स्कूलों को नियमित रूप से समय पर खोलने और कक्षाएं प्रारंभ करने को कहा है। शिक्षकों को पूरे समय विद्यालय में रहकर अध्यापन कराना होगा। उन्होंने पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश वितरण के कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने कहा कि जो विद्यालय भवन जर्जर हों, उन्हें तत्काल मरम्मत कराएं, इसके पश्चात ही उन विद्यालय भवनों में कक्षाएं लगाई जाए। जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है, वहां योग्य व्यक्ति को ही अतिथि शिक्षक के लिए नियुक्त करें। कलेक्टर झा ने जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिससे विद्यार्थियों को स्कूलों में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की अन्य ज्वलंत विषयों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ.संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।