डिंडौरी| जल—जीवन मिशन के तहत काटिगहन में PRA और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन….

डिंडौरी| जल—जीवन मिशन के तहत काटिगहन में PRA और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन….

डिंडौरी| ग्राम काटीगहन रैयत विकासखंड करंजिया में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया। ग्राम सभा में विभाग के विकासखंड समन्वयक प्रकाश प्रजापति एवं अदिति स्वयंसेवी संस्था के शशि जांघेला प्रियंका लुटे तथा उनके टीम के द्वारा नल जल योजना के क्रियान्वयन में ग्राम वासियों की सहभागिता , शुद्ध पेयजल हेतु ग्राम स्तर पर 5 महिलाओं के द्वारा ग्राम के पेयजल स्रोतों का जल परीक्षण जल जनित बीमारी एवं उससे रोकथाम आदि विषय को ग्राम वासियों के समक्ष रखा गया तथा नल जल योजना को सफल बनाने हेतु पी आर ए के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम वासियों को सुरक्षित एवं निरंतर पेयजल की उपलब्धता हेतु जल संरक्षण पर विशेष जोर देने की बात कही गई।

editor

Related Articles