डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर का बरकरार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की। योजना के तहत जिले में अमृत सरोवर भी बन गए, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की आहट होने लगी है तो ऐसे में जिलेभर के कई अमृत सरोवरों में बूंद भर पानी नहीं है, इन सरोवरों में धूल उड़ रही है। न तो ये सरोवर क्षेत्र का जल स्तर बढ़ाने में कामयाब हुए और न ही जल संग्रहण के काम आ सकें।
जिले में इस योजना के तहत बनाए गए अमृत सरोवरों पर करोड़ों रूपये की राशि खर्च हो गई है, अधिकांश सरोवर पूर्ण हो चुके हैं लेकिन यह तालाब खाली पड़े हुए हैं, इनके बनने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस गर्मी में लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि इन तालाबों में पानी होता तो क्षेत्र का जल स्तर बढ़ता और गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए पानी मिलता, लेकिन यह योजना मूल उददेश्य की पूर्ति नहीं कर सकीं।
दरअसल ऐसा ही मामला अमरपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बहेरा का सामने आया है जहां ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिंडौरी के अमृत सरोवर योजनांतर्गत 74.57 लाख रू.की लागत से नवीन तालाब का निर्माण कराया गया, उपयंत्री अमित ननोटे और सहायक यंत्री के.पी.दुबे के द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर तालाब निर्माण में भारी गडबडी कर भ्रष्टाचार करते हुए स्वंय को आर्थिक लाभ पहुंचाने के चक्कर में गुणवत्ताहीन तालाब का निर्माण कराया गया।
जिसकी वजह से लाखों रू. खर्च के बावजूद तालाब पूरी तरह सूख चुकी है। तालाब में अब धूल उड़ रही है। कार्यस्थल मुरमी पहाड़ी होने के साथ ही पानी का कोई जीवित जल स्त्रोत नहीं होने के चलते भविष्य में भी अनुपयोगी ही साबित होगी। क्योंकि तालाब के नींव से लगातार तेजी से पानी निकल रहा था जिसकी वजह से तालाब गर्मी से पहले सूख गया। वहीं जब संबंधित उपयंत्री अमित ननोटे से उक्त तालाब के विषय में पूछा तो उपयंत्री साहब ने कहा कम वर्षा के कारण तालाब गर्मी से पहले सूख गया, जबकि इस वर्ष तीन दिनों के वर्षा ने जिले के सभी नदी- नाले उफान में रहे और मां नर्मदा का जल स्तर ने कई वर्षो का रिकार्ड तोड दिया था, लेकिन उपयंत्री अमित ननोटे अमृत सरोवर तालाब निर्माण किए गए गडबडी और भ्रष्टाचार को छुपाने कम वर्षा का हवला दे रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पटल निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा मनमानी पूर्वक गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया जिसकी ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन उपयंत्री और सहायक यंत्री के मिलीभगत के चलते पटल का निर्माण मापदंड के अनुरूप नहीं किया गया, जिसकी वजह से बारिश के पानी में लबालब भरने के बावजूद लाखों रू. की लागत से बना अमृत सरोवर तालाब गर्मी के पहले नवम्बर के महीने में ही सूख गया।
बारिश के पानी में लबालब भरने के बावजूद सूख गया अमृत सरोवर तालाब...
स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि बारिश के पानी में तालाब लबालब भरा हुआ था लेकिन तालाब के नींव से लगातार तेजी से पानी का रिसाव होने की वजह से तालाब का पानी गर्मी से पहले सूख गया। वहीं तालाब में बनाए गए पिचिंग में भी अनुपयोगी छोटे-छोटे रोड़ी पत्थर से बनाया गया। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है किस कदर उपयंत्री और सहायक यंत्री के मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। वही चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उपयंत्री अमित ननोटे और सहायक यंत्री किसी भी स्तर पर अनियमितता करने को तैयार नजर आते हैं।
जिले में योजना की स्थिति….
बता दे कि जिले में सातों जनपद पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत लगभग 101 तालाब, वाटर सेट और परकुलेसन टैंक स्वीकृत हुए, जिनके निर्माण में लगभग 4332.68 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर निर्माण कराया गया है। गौरतलब यह है कि जिले में गर्मी के दिनों में पानी की बहुत समस्या रहती है, इसलिए यहां योजना के तहत अधिक तालाब तो बनाए गए लेकिन करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद उसका लाभ आम आदमी को नहीं मिला रहा है। क्योंकि उपयंत्री अमित ननोटे और सहायक यंत्री लापरवाही के कारण तालाब गर्मी से पहले ही सूख गए और कई तालाब सूखने के कगार में है।
उपयंत्री अमित ननोटे और सहायक यंत्री के इशारो पर हुआ भ्रष्टाचार का खेल…
जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना विभागीय उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा 74.57 लाख रुपए की लागत से एक ऐसा सरोवर तैयार किया गया है, जिसमें बरसात के सीजन में हुई भारी बारिश के बाद भी एक बूंद पानी नहीं टिकेगा। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आम जनता के लिए लाखों रूपए को पानी की तरह क्यों बर्बाद कर दिया गया। वहीं उपयंत्री के इशारों पर ठेकेदार के द्वरा उक्त निर्माण स्थल के आस-पास के छोटे-छोटे पत्थरों का उपयोग कर पिचिंग में धांधली की गई है। जबकि प्रावधान में पत्थरों की साइज लम्बाई व चौड़ाई के अनुरूप लगाया जाना चाहिए।
आला अधिकारी मौन क्यों? क्या है मिलीभगत…
जिस तरह जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत कराये गए तालाब निर्माण कार्य में लगातार अनिमित्ताएं सामने आ रहीं है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित उपयंत्री, सहायक यंत्री के द्वारा उक्त तालाब को गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया। जिला प्रशासन को चुनौती देते हुये अमरपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरा में अमृत सरोवर तालाबा का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया जो गर्मी से पहले सूख गए है। आखिर उपर बैठे उच्चाधिकारी निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक क्यों नहीं पा रहे हैं। यह भी एक बडा सवाल है कि कहीं उच्चाधिकारियों की रजामंदी से यह सब तो नहीं हो रहा है, शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन है। जबकि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को निर्माण कार्य की लगातार निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए है। किंतु मापदंड को दरकिनार करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचने के चलते गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया जाना प्रतीत होता है। जिसे देखकर लगता है कि जिम्मेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार का गबन करने की आजादी दे दी गई है। शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन रहते हैं, कुल मिलाकर कार्रवाई न होना अधिकारियों के कमीशन की तरफ इशारा करता है। क्या आला अधिकारियों की मिलीभगत खुलेआम भ्रष्टाचार को छुपाने का यह खेल खेला जा रहा है।
इनका कहना है “
उक्त निर्माण कार्य की जानकारी आपके माध्यम से मिली है तालाब में हुई अनिमितता की जांच टीम गठित कर की जाएंगी।
विमलेश सिंह,जिला पंचायत सीईओ डिंडौरी।
उक्त तालाब का मामला आपके माध्यम संज्ञान में आया है तालाब में जो भी गड़बड़ी हुई है सुधार की जाएंगी।
राजेंद्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिंडौरी।
उक्त निर्माण कार्य के संबंध में संबंधित उपयंत्री, सहायक यंत्री और निर्माण एजेंसी से बात करता हूं, जो भी गड़बड़ी होगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी।
रामजीवन वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर जिला डिंडौरी।