◆छांव की व्यवस्था नही होने से धूप में खड़े होकर मतदान किये मतदाता
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण निष्पक्ष एवं षांनिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देष है इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेषानियों का सामना न करना पडे़ उसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देष दिए है। इस दौरान मतदान केंद्र में पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं प्रकाष की व्यवस्था साथ ही साथ मतदाताओं के लिए छांव की व्यवस्था करने के निर्देष है। जनपद पंचायत कंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सढ़वाछापर में जिम्मेदारों के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करने का मामला सामने आया है। सचिव सुरेश प्रताप के द्वारा छांव की व्यवस्था नही करने से ग्रामीणों में आक्रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदारों के द्वारा छांव की समूचित व्यवस्था नही किये जाने के कारण समस्त मतादाता धूप में खड़े होकर मतदान करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने गताया कि मतदाताओं समेत सुरक्षाकर्मी भी दिन भर मतदान के दौरान धूप में बैठे रहै जबकि मतदान केंद्र के सामने छांव की व्यवस्था करने के लिए टेंट लगाने हेतु पाइप लगाया गया है किंतु पर्दा या कपड़ा नही लगाया है।पत्रकार के साथ की अभद्रता प्राप्त जानकारी के अनुसार तमाम प्रकार की असुविधाओं के संबंध में जब एक पत्रकार के द्वारा सवाल पूछा गया तब सचिव उन पर भड़क गए और कैमरा छीनने की प्रयास किया