(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी l मुख्य बस स्टैंड में दुकानदार को सौ रूपये न देना महंगा पड़ गया। सौ रूपये नही देने पर छ लोगो ने दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में रखा सामान तोड़ फोड़ कर चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दुकानदार को बीच बचाव कर बचा लिया है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कर रही है। पीड़ित दुकानदार सरमन केशरवानी ने बताया कि अस्पताल चौकी के बगल में इच्छाधारी लस्सी की दुकान खोले अभी पंद्रह दिन हुए है। जिला अस्पताल में पदस्थ नाथू चौहान नशे की हालत में आया और सौ रूपये की मांग करने लगा l पैसा नही दिया तो वापस गया और अपने साथ पाँच लड़को को लेकर आया जो मेरे जेब मे रखे पैसे छुड़ा कर ले गए। दुकान में रखा पूरा समान तोड़ फोड़ दिया हैl प्रत्यक्षदर्शी मोले भोजनालय के संचालक मोले ने बताया कि छ लड़के आये और बगल वाली दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे और हमारी दुकान में आकर भी धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अगली बार तुम्हारी दुकान में तोड़फोड़ कर देंगे। पुलिस थाने में ड्यूटी ऑफिसर सहा. उपनिरीक्षक सुधीर पटेल ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी है l सौ रूपये की मांग को लेकर उसकी दुकान में पाँच से छ लोगो ने तोड़ फोड़ की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
◆ वही कोतवाली थाना प्रभारी सीके सिरामे ने जानकारी देते हुए बताया उक्त शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। एक आरोपी को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ जारी है बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।