डिंडौरी| नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विगत दिन बुधवार को जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में डिंडौरी के शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय में प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें खेल परिसर में फैले कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय के छात्र तथा खिलाड़ी मौजूद रहे जिन्होंने परिसर में फैले कूड़े को एकत्रित किया तथा उसे उचित रूप से निस्तारण किया। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से एनवाईवी आराधना गर्ग , एनवायवी कंचन उसराठे, एनवाईवी हर्षित उपाध्याय समेत अनेक युवा साथी मौजूद रहे।