Dindori

डिंडौरी| जिला युवा मोर्चा ने माँ नर्मदा तट पर किया साफ—सफाई….

माँ नर्मदा की स्वच्छता के लिए हम कटिबद्ध हैं – कविता पाटीदार….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| भारतीय जनता युवा मोर्चा डिंडौरी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में प्रदेश की महामंत्री राज्यसभा सांसद व युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कविता पाटीदार ने अपने प्रथम नगर आगमन पर जोगीटिकरिया स्थित माँ नर्मदा के पावन तट पर श्रमदान किया,प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा माँ नर्मदा की स्वच्छता के लिए हम कटिबद्ध है, हम सभी प्रण लेते हैं मां रेवा में हम गंदगी को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देगे ओर माँ के घाट सदैव सुंदर रहे इसे लेकर निरंतर स्वच्छता अभियान चलाते रहें। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने बताया युवा मोर्चा के द्वारा लगातार स्वच्छता के कार्य,युवा चौपाल,स्वास्थ कैम्प जैसे कार्य निरंतर किये जा रहे हैं जिससे हम अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं आज युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी दीदी कविता पाटिदार का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

सभी कार्यकर्ताओं ने घाट में पहले कचरे की साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने कहा था कि प्रत्येक भारतवासी स्वच्छता कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें भाजयुमो के पदाधिकारियों ने भी सभी से अपील की कि सप्ताह में कम से कम 2 घंटे का समय गांव,शहर, मंदिर, मठ, घाटों आदि की सफाई करने के लिए दें कार्यक्रम उपरांत युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व में कविता पाटिदार का स्मृति चिन्ह भेंट कर युवा मोर्चा के द्वारा भव्य स्वागत कर माँ नर्मदा का पूजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी का भी स्वागत किया गया।

इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री सुशील साहू,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र परमार, राकेश परस्ते, जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, आनंद नागेश, जिला कार्यालय मंत्री तरुण ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता,जिला सोशल मीडिया प्रभारी यशवंत तोमर ,सह प्रभारी सौरभ सोनी, मंडल अध्यक्ष डिंडोरी चंदर सिंह परमार ,मडंल अध्यक्ष अमरपुर शुभांशु चंद्रोल,मंडल अध्यक्ष शाहपुर राघवेंद्र ठाकुर, शैलेश कुलेश,कृष्णा गोस्वामी ,रितेश उसराठे, प्रशांत सोनी, आशीष यादव, शिवदयाल इटोरिया ,सरमन ठाकुर,कृष्णा ठाकुर, शिवम चौहान, प्रशांत मिश्रा, दुर्गेश बिलागर, दीपक पेन्द्राम, हिमांशु मचेहा,रमेश मरु, शिवा बनाफर, बंटी सैयाम, विजय दीनानाथ,  नीत यादव, नमन मरावी, शिवम वर्म, चित्रांशु संत, गोलू पड़वार, सत्तू धागे, सुमित परिहार, बब्बू चरण, निमांशु नाथ ,तरुण नाथ,शिव नाथ, कृष्ण कुमार,  गणेश ठाकुर, भानु कुशराम, विकास मिश्रा, गोकुल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Back to top button