डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| नवगठित डिंडौरी नगर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय जैन मंगलम अपने वरिष्ठ साथियों, व्यापारियों के साथ नगर पंचायत सीएमओ से मिलकर नगर हित में अनेक सुझाव प्रस्तुत किए, विशेष रुप से नगर के अंदर प्रसाधन हेतु शौचालय का निर्माण, नगर में व्याप्त गंदगी को लेकर शीघ्र कार्रवाई, नगर पंचायत के निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स को शीघ्र पूर्ण कर हितग्राहियों, व्यापारियों को सौंपना, नगर के द्वार पर हो रही कर वसूली हेतु निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगाना और जितने भी व्यापारी अपने कार्य को लेकर नगर परिषद जाते हैं उन्हें सद्भावना पूर्वक अटेंड कर उनकी समस्याओं का निराकरण की विशेष रूप से मांग की गई । प्रतिनिधिमंडल में मुकेश तिवारी , रत्नेश बिलैया, दीक्षित, अमित, विधि सलाहकार सम्यक जैन पार्षद रितेश जैन समाजसेवी शत्रुघ्न पाराशर नियुक्त इंजीनियर अशोक यादव की उपस्थिति विशेष रही अंत में सीएमओ ने समस्त मांगों को शीघ्र पूरा कर व्यापारियों को सहयोग करने की बात कही साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने सद्भावना पूर्वक नगर परिषद को सहयोग एवं पीड़ित मानवता के लिए समय समय पर रचनात्मक कार्य करने की विचारधारा के साथ इस मुलाक़ात को सार्थक संवाद बताया ।