Dindori

डिंडौरी: जिले के करंजिया थाना को आदर्श थाना श्रेणीकरण में किया गया चयन…

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। आदर्श थाना श्रेणीकरण रैंकिंग में द्वितीय चरण में जिला डिंडौरी में आदर्श थाना श्रेणीकरण हेतु निर्धारित मापदंडों के आधार पर जिले के सभी थानों का मूल्यांकन किया गया ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रत्येक जिले में आदर्श थाना श्रेणीकरण हेतु प्रत्येक तीन माह में थानों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन कर समीक्षा की जाती है जो आदर्श थाना श्रेणीकरण के द्वितीय चरण में दिनांक 01/04/2022 से 30/06/2022 तक की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजय सिंह के द्वारा डिंडौरी जिले से थाना करंजिया का चयन आदर्श थाना श्रेणीकरण में किया गया है थाना करंजिया को आदर्श थाना श्रेणीकरण में लाए जाने के लिए थाना प्रभारी करंजिया निरीक्षक हरिशंकर तिवारी एवं उनके स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Back to top button