◆ वनग्राम तांतर में तीन घरों को तोड़कर खा गए सारा अनाज:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के जंगलों में बीते चार दिन से डेरा डाले हाथियों के लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं। वन विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार अब उन्होंने बजाग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 513 के वनग्राम तांतर के तीन घरों को तहस—नहस कर दिया है। साथ ही घर के अंदर रखा सारा अनाज भी खा गए हैं। रेंजर वसंत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 6 हाथियों का दल सक्रिय है, जिसमें एक बेबी एलिफेंट भी है। उन्होंने चार दिन के भीतर तीन वन परिक्षेत्रों के सात ग्रामीणों के घरों पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया है। भोजन की तलाश में हाथी अब आक्रामक हो रहे हैं और रात के वक़्त इंसानी बसाहट वाले इलाकों में आतंक मचा रहे हैं। वन विभाग की कोशिशों के चलते ग्रामीण जंगली हाथियों से दूरी बनाये हुये हैं, लेकिन गांवों में हाथियों के घुसने और तोड़फोड़ करने से लोगों में दहशत बनी हुई है। कुछ महीने पहले भी जंगली हाथियों के समूह ने जिले के कई गांवों को निशाना बनाया था। इस विशालकाय जानवर की चहलकदमी के दौरान जमीन पर बड़े बड़े गड्ढे भी बन गये हैं। बताते चलें कि बीते बुधवार की रात पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र के चौरादादर के रास्ते हाथियों ने जिले में प्रवेश किया है। शनिवार की देररात झुंड ने बजाग रेंज में दस्तक दे दी है। इसकी जानकारी लगते ही रेंजर वसंत शर्मा और डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पॉल सहित वनकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले हाथियों ने पूर्व करंजिया के कक्ष क्रमांक 792(B) और पश्चिम करंजिया के कक्ष क्रमांक 708(B) में जमकर नुकसान पहुंचाया है। फिर उद्दौर के जंगल से होते हुए हाथी बजाग वन परिक्षेत्र में पहुंचे और फिलहाल कक्ष क्रमांक 513 में आतंक मचा रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की हरकतों पर नज़र बनाए हुए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई जा रही है। जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकी क्षतिपूर्ति के लिए राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है।