ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर 40 टन से अधिक लोड भरकर दौड़ रहे वाहन…
8 टन से अधिक भार वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित, बावजूद pmgsy के सड़क में 40 टन से अधिक भार लेकर दौड़ रही हाईबा...
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में बने प्रधानमंत्री सड़कों में क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चलने के कारण ज्यादातर सड़कों की हालत खस्ताहाल होकर खराब हो चुकी है, लेकिन जिले के जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कुंभकरण के नीद सो रहे है।
दरअसल जिले के अमरपुर विकायखंड अंतर्गत आने वाली ग्रामीण क्षेत्र मण्डला, डिंडौरी रोड से रमपुरी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सडक कुछ महीनों बाद ही उखड़ने लगी हैं। गौरतलब यह कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सडक मण्डला, डिंडौरी रोड से रमपुरी जिसकी क्षमता 8 टन तक भार वाली गाड़ियों के गुजरने की है लेकिन इस सड़क पर सरेआम 40-40 टन भार लेकर हईबा जैसी वाहन गुजर रही हैं जिसके कारण सड़क जगह—जगह क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गई है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ती जा रही है तो वही दूसरी ओर सड़क खस्ताहाल होती जा रही है, और इन्हीं कारणों ये ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कें बनने के कुछ महीनों बाद ही उखड़ने लगती हैं।
8 टन से अधिक भार वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित, बावजूद सड़क में 40 टन भार लेकर गुजर रहा हाईबा वाहन….
बता दे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क मण्डला, डिंडौरी रोड से रमपुरी पर 8 टन से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है और बोर्ड भी सड़क के किनारे पर लगाया गया है, इसके बावजूद सड़क पर भारी वाहन प्रवेश कर रहे है स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के खराब होने का प्रमुख कारण भारी वाहनों का लगातार आवाजाही है जिसका के वजह से सड़क रिपेयरिंग के चंद महीनों बाद ही जर्जर होकर अनुपयोगी हो जाती है। जिले के प्रधानमंत्री सड़कों की सूरत ओवर लोड भारी वाहनों के वजह से बिगाड़ती जा रही है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए।