Breaking NewsDindoriMPSidelook Special Report

(डिंडौरी) जिले में एक बार फिर पुलिस ने की शराब माफिया के विरुद्ध की कार्रवाई: 33 लीटर अवैध शराब! बाईक सहित एक युवक को किया गिरफ्तार…..

डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कानून और सुरक्षा के साथ निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने जिला पुलिस बल ने कमर कस ली है।इसी तारतम्य में वाहिनी सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडोरी और जगन्नाथ मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के दिशा निर्देश में अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करते हुये समनापुर ने मोटरसाइकिल से शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे थाना समनापुर पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर से वेयरहाउस के पास ग्राम झांकी ग्राम में आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता पिता पूरन चंद्र गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी झारखंड के कब्जे से एचएफ डीलक्स बाइक एमपी 52 ZA 3154 में रखें बोरी और कार्टून में देशी मदिरा प्लेन, जीनियस व्हिस्की और बियर शराब कुल 33 लीटर शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत 15 हजार 100 रुपए आंकी गई है।कारवाई के दौरान शराब विक्रय और परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज भी आरोपी पेश नहीं कर पाया है।जिसके बाद डीलक्स गाड़ी और शराब जप्त की गई और आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश धूमकेती, सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह,प्रधान आरक्षक अमित पांडे,आरक्षक दीपक सनोडिया और थाना का स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Back to top button