डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| वैसे तो जिले में सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की खबरें आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। एक ओर जहां सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिए गए है, इसके बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति किससे छुपी है। सरकारी स्कूलों की बदहाली खास कर डिंडौरी जिले की स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था उस मुकाम तक पहुंच गया कि महीनों शिक्षक स्कूल में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहते हैं बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है,जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक होने का केवल रस्म निभा रहे है। और जानकारी के बाद भी विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दरअसल ऐसा ही मामला विकासखंड अमरपुर की संकुल केंद्र सक्का के माध्यमिक शाला छपरी माल का सामने आया है । जहां माध्यमिक शाला छापरी माल में पदस्थ शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बड़कड़े के द्वारा स्कूल में बिना जानकारी दिए महीनों से अनुपस्थित है। जिसकी लिखित जानकारी छपरी माध्यमिक शाला स्कूल के हेड मास्टर राजन धुर्वे ने बीईओ की लिखित आवेदन लिखकर दिया गया है उसके बावजूद उच्चाधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरतने वाले शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर अधिकारियों का कार्यवाही ना करना इस बात को दर्शाता है कि बच्चों के भविष्य से जिला प्रशासन को मतलब नहीं है।
ग्राम रमपुरी सरपंच,सचिव ने स्कूल में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पर कार्रवाई करने बनाया पंचनामा….
ग्राम पंचायत रामपुरी सरपंच शांतिबाई धूमकेतु, सचिव मुन्नालाल सोनवानी और रोजगार सहायक अखिलेश मिश्रा के द्वारा माध्यमिक शाला छपरी माल का निरीक्षण किया गया। जहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बरकड़े का अनुपस्थित रहने की जानकारी दी गई है। जिसपर सरपंच और सचिव के द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। पंचनामा में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बिना जानकारी के महीनों से अनुपस्थित रहते है और इसके पूर्व भी 09 महीनों तक लगातार बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहे हैं,जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा पंचनामा तैयार कर बिना जानकारी के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पर उचित कार्रवाई करने जिला प्रशासन से मांग की है।
इनका कहना है..
मेरे द्वारा आवेदन लिखकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बड़कड़े की जानकारी दी गई है ,जिस पर बीईओ द्वारा निरीक्षण कर अतिथि शिक्षक रखने का निर्देश दिया गया है।
राजन धुर्वे, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला छपरीमाल
मुझे शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद की अनुपस्थित रहने की जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा दी गई थी अभी लोकेश्वर प्रसाद बरकड़े अनुपस्थित हैं उनकी वेतन रोक दी गई है
वीके, चीचाम,बीईओ विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर डिंडौरी
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| वैसे तो जिले में सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की खबरें आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। एक ओर जहां सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिए गए है, इसके बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति किससे छुपी है। सरकारी स्कूलों की बदहाली खास कर डिंडौरी जिले की स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था उस मुकाम तक पहुंच गया कि महीनों शिक्षक स्कूल में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहते हैं बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है,जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक होने का केवल रस्म निभा रहे है। और जानकारी के बाद भी विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।दरअसल ऐसा ही मामला विकासखंड अमरपुर की संकुल केंद्र सक्का के माध्यमिक शाला छपरी माल का सामने आया है । जहां माध्यमिक शाला छापरी माल में पदस्थ शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बड़कड़े के द्वारा स्कूल में बिना जानकारी दिए महीनों से अनुपस्थित है। जिसकी लिखित जानकारी छपरी माध्यमिक शाला स्कूल के हेड मास्टर राजन धुर्वे ने बीईओ की लिखित आवेदन लिखकर दिया गया है उसके बावजूद उच्चाधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरतने वाले शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर अधिकारियों का कार्यवाही ना करना इस बात को दर्शाता है कि बच्चों के भविष्य से जिला प्रशासन को मतलब नहीं है।ग्राम रमपुरी सरपंच,सचिव ने स्कूल में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पर कार्रवाई करने बनाया पंचनामा….ग्राम पंचायत रामपुरी सरपंच शांतिबाई धूमकेतु, सचिव मुन्नालाल सोनवानी और रोजगार सहायक अखिलेश मिश्रा के द्वारा माध्यमिक शाला छपरी माल का निरीक्षण किया गया। जहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बरकड़े का अनुपस्थित रहने की जानकारी दी गई है। जिसपर सरपंच और सचिव के द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। पंचनामा में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक लोकेश्वर प्रसाद बिना जानकारी के महीनों से अनुपस्थित रहते है और इसके पूर्व भी 09 महीनों तक लगातार बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहे हैं,जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा पंचनामा तैयार कर बिना जानकारी के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पर उचित कार्रवाई करने जिला प्रशासन से मांग की है।