DINDORI LIVE: (शाहपुर) बलिदान स्थल बालपुर में आयोजित वीरांगना महारानी अवंती बाई के बलिदान दिवस Cm का कार्यक्रम…
• ऐसा क्या हुआ कि CM घोषणा के दौरान जलाशय का नाम सुन हंसने लगे …*देखे पूरी वीडियो*
डिंडौरी| मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में फाइलों के अंबार को कम करने और जनता के हितों को ध्यान में रखकर निष्पक्षता से जनहितैषी कार्य को अंजाम देने के लिए ई गवर्नेंस सुशासन व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में डिंडौरी कलेक्टर मारव्या सिंह के द्वारा ई गवर्नेंस सुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करते हुए लगातार जनहितैषी कार्य और प्रशासन की जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के परिपालन में सार्थक एप आनलाईन उपस्थिति के आदेश जारी कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को समय सीमा में शासकीय कार्य संपादक करने के निर्देश दिया गया। कलेक्टर के आदेश के परिपालन में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को सार्थक एप पर आनलाईन उपस्थिति देते हुए शैक्षणिक कार्य करने के आदेश के बाद डिंडौरी जिले में जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति सबसे ज्यादा 3634 है। जिससे समझा जा रहा है कि 70% शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति सार्थक एप पर आनलाईन दर्ज कर रहे है। वहीं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास की उपस्थिति भी सराहनीय है। प्रजातंत्र की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही सामने आ रही है,अभी तक 65 कर्मचारियों ने सार्थक एप पर अपनी उपस्थिति दी है।ई गवर्नेंस सुशासन व्यवस्था सार्थक एप में आनलाईन उपस्थिति से जनमानस को काफी लाभ मिल रहा है और जनता के सभी विभागों के कार्य समय सीमा में पूरा हो रहें है।
