डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में पांचवे दिवस समनापुर विकासखण्ड के ग्राम झांखी से स्नेह यात्रा का शुभारंभ हुआ। स्नेह यात्रा में स्वामी कालीनंद जी महाराज की उपस्थिति में कन्याएं कलश रखकर यात्रा की अगुवाई की। यात्रा में शामिल संत महात्माओ के द्वारा ग्रामवासियों को मार्गदर्शन करते हुए घर परिवार में सुख शांति, भाईचारा, प्रेमभाव का वातावरण बनाये रखने के साथ साथ दीन दुखियों की सेवा के लिए आगे आने की बात कही। इसके उपरांत स्वामी जी द्वारा रक्षासूत्र बांधकर प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीण जनों के द्वारा यात्रा का स्वागत संकीर्तन तथा नृत्य के साथ किया गया। आज की यात्रा झांखी से प्रारंभ होकर सुंदरपुर, अंगवार, छिंदगांव, प्रेमपुर रैयत और अमरपुर विकासखण्ड के ग्राम भगनवारा, खुडिया रैयत, बिलासर, देवरी, चौरा में सम्पन्न हुई। आज दोपहर का समरसता भोज ग्राम प्रेमपुर रैयत में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए, रात्रि भोज ग्राम चौरा में सम्पन्न हुई। आज की यात्रा में प्रमुख रूप से मुख्य संत स्वामी कालीनंद जी महाराज, दस महाविद्या शक्तिपीठ, सैनिक सोसायटी जबलपुर (राजकीय अतिथि), जिला समन्वयक जन अभियान परिषद बद्री प्रसाद चौहान सहित गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिशन और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स व छात्र/छात्राएं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।