डिंडौरी:-जिले में विगत 48 घंटे से हो रही लगातार बारिस जनजीवन अस्त व्यस्त, समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश…..

डिंडौरी:-जिले में विगत 48 घंटे से हो रही लगातार बारिस जनजीवन अस्त व्यस्त, समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश…..

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विगत 02 दिनों से जिले में हो बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिला मुख्यालय से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है वही डिंडौरी- जबलपुर मार्ग पर स्थित जोगी टिकरिया पुल में नर्मदा नदी का जलस्तर कुछ इस तरह बड़ा की पुल के ऊपर से लगभग 3 फीट ऊंची होकर लहरें प्रवाहित होती दिखी जहाँ सुबह से ही पुलिस प्रशासन वहां तैनात रहे जो कि समय रहते ही आने जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से पाबंदी लगा दी। इसी तरह अन्य ग्रामीण अंचलों में भी रोड पर पानी आने आवागन बाधित रही।

◆ बिलगड़ा बांध के खुले 06 गेट :-

शहपुरा के बिलगड़ा बांध में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 6 गेटखोल दिए गए । बांध का गेट खुलते ही नदी का दिखा रौद्र रूप- बिलगांव बांधका 6 गेट खुलते ही नदी का कुछ इस तरह रौद्र रूप दिखाई दिया कि नजर जहां तक जाए जल ही जल दिखाई पड़ने लगा वहीं कई किसानों का फसल भी चौपट हो गए।

◆ शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश:

जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही अति वृष्टि को देखते हुये जिला डिण्डौरी में विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/ सी.बी.एस.ई. बोर्ड (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय) से संबद्ध प्राथमिक/माध्यमिक / हाई / हायर सेकण्डरी स्कूल एवं समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में दिनांक
22.08.2022 का अवकाश घोषित किया गया है।

editor

Related Articles