कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस राजस्व अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नई पुलिस चौकी खोलने और दो पुलिस चौकियों के उन्नयन को लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी चर्चा की। नवागत पुलिस अधीक्षक ने जानकारी मिलने पर कार्यवाही का भरोसा दिया है। 06 नई पुलिस चौकियां खोलने और दो चौकियों के उन्नयन का प्रस्ताव बैठक में कलेक्टर विकास मिश्रा और नवागत पुलिस अधीक्षक श अखिल पटेल ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बताया कि जिले में वर्तमान समय में डिंडोरी, शहपुरा, शाहपुर, गाड़ासरई, मेंहदवानी और तीन थाने नक्सल प्रभावित करंजिया, बजाग और समनापुर है। विक्रमपुर, बिछिया, गोपालपुर (नक्सल प्रभावित) और अमरपुर पुलिस चौकी है। जिसमे अमरपुर और विक्रमपुर पुलिस चौकियों के उन्नयन का प्रस्ताव किया जा रहा है। छ: जगह सक्का, नेवसा, बटौंधा, मानिकपुर, गोरखपुर, चाडा में नई पुलिस चौकियां खोलने का प्रस्ताव है। ताकि ग्रामीण लोगो की आसानी से पुलिस तक पहुंच हो सके । दो तीन दिन बाद फिर बैठक कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया जायेगा।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नई पुलिस चौकी खोलने और दो पुलिस चौकियों के उन्नयन को लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी चर्चा की। नवागत पुलिस अधीक्षक ने जानकारी मिलने पर कार्यवाही का भरोसा दिया है। 06 नई पुलिस चौकियां खोलने और दो चौकियों के उन्नयन का प्रस्ताव बैठक में कलेक्टर विकास मिश्रा और नवागत पुलिस अधीक्षक श अखिल पटेल ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बताया कि जिले में वर्तमान समय में डिंडोरी, शहपुरा, शाहपुर, गाड़ासरई, मेंहदवानी और तीन थाने नक्सल प्रभावित करंजिया, बजाग और समनापुर है। विक्रमपुर, बिछिया, गोपालपुर (नक्सल प्रभावित) और अमरपुर पुलिस चौकी है। जिसमे अमरपुर और विक्रमपुर पुलिस चौकियों के उन्नयन का प्रस्ताव किया जा रहा है। छ: जगह सक्का, नेवसा, बटौंधा, मानिकपुर, गोरखपुर, चाडा में नई पुलिस चौकियां खोलने का प्रस्ताव है। ताकि ग्रामीण लोगो की आसानी से पुलिस तक पहुंच हो सके । दो तीन दिन बाद फिर बैठक कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया जायेगा।बैठक में फिर उठा अवैध शराब का मुद्दा…कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस अधिकारियों के सामने ग्रामीण इलाको में भेजी जा रही अवैध शराब को रोकने की मांग उठी। बैठक में करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने पुलिस अधीक्षक के सामने बात रखी कि ग्रामीण इलाको में ठेकेदार के गुर्गे अवैध शराब का परिवहन बेरोक टोक कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने सूचना मिलने पर कार्यवाही का भरोसा जताया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एमएम जनपद अध्यक्ष चरण सिंह ,डिंडोरी जनपद अध्यक्ष आशा सिंह, शहपुरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो सहित जनप्रतिनिधि और पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौजूद रहे।