डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। अधीक्षक भू-अभिलेख जिला डिंडौरी ने बताया कि 28 जून तक डिंडौरी जिले में 136.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। डिंडौरी में 114.9, अमरपुर में 166.0, समनापुर में 104.1, बजाग में 119.0 करंजिया में 145.8 शहपुरा में 221.8 मेंहदवानी में 84.9 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार से जिले में 28 जून तक कुल 956.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।