डिंडौरी/शहपुरा| कलेक्टर विकास मिश्रा एवं डॉ संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिंडौरी, आर.एस. सिन्द्राम जिला शिक्षा अधिकारी डिंडौरी के निर्देशानुसार तथा श्रीमति तृप्ति गुरुदेव व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल गुरैया के जूनियर रेडक्रॉस दल द्वारा ग्राम बड़खेरा,गुरैया,रावनकुंड के कुओं के आस-पास सफाई करने के उपरांत कुओं में जर्मेक्स दवाई डाली गई। ज्ञात हो कि इस दवा से कुओं में पाये जाने वाले हानिकारक कीट नष्ट होंगे एवं पेयजल साफ तथा शुद्ध होगा। ग्रामीण लोगो को श्रीमति गुरुदेव एवं रेडक्रॉस के विद्यार्थियों द्वारा पोलिओ, खसरा, एवं टी वी आदि बीमारियों के लक्षण एवं बचाव हेतु उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत मे जूनियर रेडक्रॉस दल द्वारा बड़खेरा आश्रम में स्वच्छता गतिविधि के अंतर्गत साफ सफाई की गई।