◆ क्लीनिक सहित अवैध दवा दुकान हुई सील:-
(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी/शहपुरा| विगत कुछ दिनों से शहपुरा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक एवं अवैध दवा दुकाने बड़ी मात्रा में खुल गई थी जिसे लेकर कुछ दिनों से लोगो के द्वारा विरोध किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया जिसके बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया व गुरुवार को SDM काजल जावला के निर्देशानुसार तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे,थाना प्रभारी शाहपुरा,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सतेंद्र परस्ते के द्वारा मानिकपुर स्थित झोलाछाप डॉक्टर गोपाल सरकार की अवैध क्लीनिक व दवा दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया है। छापामार कार्यवाही में गोपाल सरकार के पास से उपयोग में लाये गए इंजेक्शन व एलोपैथिक दवा बड़ी मात्रा में बरामद हुई,जिसके बाद अवेध क्लीनिक व दवा दुकान को सील कर दिया गया है। कार्रवाई में एक बात सामने आई कि मानिकपुर जैसे बड़े कस्बे में खुलेआम दवाई दुकान खोल दवाइयों का विक्रय किया जाना आखिर किस की सहमति से हो रहा था कम पढ़ा लिखा आदमी आखिर बीच बाजार दुकान खोल कर मौत की दुकान किस की शह पर चला रहा था यह बड़ा सवाल है ।कार्रवाई के दौरान शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे, शहपुरा , बीएमओ सत्येंद्र परस्ते, , आर आई तीरथप्रसाद संत पटवारी हेमलता तेकाम मौजूद रहे। सरकार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई