◆ ग्राम पंचायत जलदा मुड़िया के ग्राम सलैया का मामला:-
डिंडौरी| ग्राम पंचायत जलदा मुड़िया के ग्राम सलैया में ट्रांसफार्मर जल जाने से 12 दिनों से पूरा गांव अंधेरे में है विद्युत विभाग में शिकायत के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य संबंधित विभाग द्वारा नहीं कराया गया है ग्रामीण बगैर बिजली के अंधेरे में रात गुजारने विवश हो रहे हैं ग्रामीण पवन बनवासी ने बताया की करीब 12: दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों दे दी गई है लेकिन आज तक सुधार कार्य नहीं कराया गया है जिससे भरी बरसात में ग्रामीण अंधेरे में रात गुजार रहे हैं बरसात के कारण इस समय जीव जंतु कब है ग्रामीणों को लगा रहता है आए दिन रात्रि के समय ग्राम में सर्फ निकलते हैं जिससे ग्रामीण डर के साए में रात गुजार रहे हैं विद्युत विभाग जल्द सुधार कार्य करा ग्राम में बिजली चालू करवाएं ताकि ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके।