डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई (बजाग) के समस्त स्टाफ जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह,स्टॉफ नर्स श्रीमति राजकुमारी मरकाम, आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग श्रीमति मीरा को नोटिस जारी किया । सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना परिलक्षित हो रहा है। चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा किया गया उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है। इस कारण गाड़ासराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ को नोटिस प्राप्ति के तत्काल बाद अपना स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारणों के साथ जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया।समयसीमा में प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की दशा में की जाने वाली कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ये रहा पूरा मामला…
दरअसल विगत दिनों गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकापुर के पोषक ग्राम लालपुर में जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहें बाप सहित दो बेटों पर विरोधियों द्वारा जानलेवा हमला कर मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है . जहां हमले में घायल शख्स को उपचार के लिए गाड़ासरई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी ने उसके इस्तेमाल किए गए बेड को साफ किया। हालांकि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी ने अपनी मर्जी से साक्ष्य जुटाने के लिए ऐसा किया।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर समेत पूरे स्टॉफ को नोटिस दिया—
बता दें कि डिंडौरी में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में हड़कंप मचा है। जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज और रामराज को उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी. घायल शिवराज को उपचार के लिये जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया। वायरल वीडियो, फोटो दोनों तस्वीरें हैं जिस वक्त खून से लथपथ शिवराज बेड पर लेटा हुआ था और मौत के ठीक बाद मृतक की पत्नी रोशनी से अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा बेड को साफ कराया जा रहा था। बता दें की मृतक की पत्नी रोशनी पांच महीने की गर्भवती है