डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| आदिवासी बाहुल्य जिले में भ्रष्ट तंत्र के पैरोकारों ने चारागाह बना रखा है भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाने वाले ये तथाकथित अजगर की तरह कुंडली मारकर बैठे हुए है इनकी हतधर्मिता की हद तो तब हो जाती है जब ये शासन के तमाम नियमों की बेखौफ धज्जियां उड़ाते है चंद सफेद पोस नेताओं के रहमों करम पर मुद्दे की बात है कि वन परिक्षेत्र शाहपुर का जहां पदस्थ वन रक्षक मनोज दुबे बनाम बाबू जो लंबे समय से शाहपुर में पदस्थ हैं गौरतलब है कि विगत दिनों अन्य विभागों सहित वन विभाग में भी स्थानांतरण हुए है जिसमें मनोज दुबे का स्थानांतरण शाहपुर से विशेष कर्तव्य दक्षिण समनापुर बीट जीलंग नई पदस्थापना के आदेश हुए है जिसकी आदेश की कॉपी तमाम जिम्मेदार अधिकारियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
