डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत मेहदवानी के पत्र कमांक/त्रि स्त. पंचायत चुनाव / 2022 दिनांक 02062022 द्वारा लेख किया गया है कि हिमाशु मिश्रा प.ह न 105, 106 को दिनांक 28.05 2022 पचायत निर्वाचन 2022 के कियान्वयन में एवं दिनांक 30.05.2022 को भ्रमण के दौरान कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण जारी कारण बताओ नोटिस का जबाव पटवारी द्वारा नही दिया गया है। अतः निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने एवं निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने पर सबंधित पटवारी हिमांशु मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलबित किया जाकर तहसील कार्यलय कानूनगो शाखा में संलग्न किया जाता है। निलंबन अवधि में उनके हल्के का प्रभार सरहदी पटवारी प, ह न. 105 नितिन पांडे एवं प. ह.न. 106 मनमोहन मसराम को सौपा जाता है। संबंधित पटवारी अपने हल्के के साथ-साथ उक्त हल्के का कार्य भी सम्पादित करेगें। हिमांशु मिश्रा को निलंबन अवधि में नियमान्सार निलंबन भत्ता देय होगा।