तहसीलदार, बीईओ, ने किया उत्कृष्ट, बरगांव,अंमेरा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण…
डिंडौरी/शहपुरा|कन्ट्रोल रूम में पदस्थ प्रिंसिपल मरवारी संजय जाट के अनुसार शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं का गणित विषय का पेपर था जिसमे 1563 बच्चो में 1520 बच्चे सम्मिलित हुई और 43 बच्चे अनुपस्थित रहे । कक्षा दसवीं के लिये मंडल ने शहपुरा में 12 परीक्षा केंद्र बनाय गए है। शनिवार को तहशीलदार अमृत लाल धुर्वे ,बीईओ प्रभु दयाल पटेल ने उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा बरगांव ,अंमेरा स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें परीक्षा केंद्र में सभी मूलभूत जरूरते को ध्यान में रख व्यवस्था की गई है।