◆ जिला मुख्यालय के कृषि वार्ड 04 उपज मंडी में आयोजित की गई स्वास्थ्य परीक्षण शिविर:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में रक्तदान परिवार के द्वारा विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में सर्वप्रथम चिकित्सकों के द्वारा बुके दीप प्रज्वलन कर तिलक लगाकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। षिविर में लगभग 600 से 800 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है एवं उन्हें उचित सलाह दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर मुखर्जी हॉस्पिटल लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं मेडिकल महाविद्यालय से प्रसिद्ध 20 चिकित्सकों का टीम आये थे,जिन्होंने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। नगर एवं दूर ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में मरीज आकर निशुल्क उपचार कराए है। कार्यक्रम में डॉक्टर मयंक चांसोरिया ,वरिष्ठ निश्चेतना दर्द निवास्क विभाग नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, डॉक्टर सचिन उपाध्याय अस्थि रोग विशेषज्ञ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ,अभिजीत मुखर्जी वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ पुनीत भल्ला एमडी मेडिसिन, डॉ प्रशांत कुशवाहा न्यूरो सर्जन ,डॉक्टर नेहा चांसोरिया दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अखिलेश पटेल चेस्ट फिजिशियन ,डॉक्टर डॉ पल्लवी बघेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ ऋषि बंसल फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ मोनिका जैन डायटीशियन, डॉ विशाल तभाने नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ ,डॉ सुरेश मरावी शिशु रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों की टीम का विशेष सहयोग रहा।
देवदूत परिवार के सदस्यों के द्वारा रक्तदान भी कराया गया। देवदूत परिवार संयोजक संचालक कैलाश सोनी,सह संचालक जीवनलता कूड़ापे, डिंडौरी जिला संचालक अतुल जैन.सचिव पवन बर्म सह सचिव प्रतिभा सैयाम, कोषाअध्यक्ष भागवत सह कोषाध्यक्ष हरीराज बिलैया, सत्येंद्र जैन, राजेश गुप्ता ,पंकज अग्रवाल सूरज चौधरी राजा, राजू सोनपाली,गोपाल ठाकुर ,रुकमणी बर्मन, हिमांशी अग्रवाल, यशोधा धुर्वे ,शालिनी यादव ,शिल्पी साहू, वर्षा बर्मन समेत नागरिकगण उपस्थित रहे।