केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया लाडली बहना की दुकान का शुभारंभ….
शासन की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने देवरा गांव में लाडली बहन श्रीमती जानकी बाई की चाय नाश्ते की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने जानकी की दुकान में समोसे खाए और जानकी को समोसे के पैसे भी दिए। गौरतलब है कि दिव्यांग जानकी पहले भीख मांग कर बच्चों की परवरिश करती थी। लाडली बहना योजना का लाभ और शासन की मदद अब उसने अपनी खुद की दुकान खोल ली है। डिंडौरी जिले की ग्राम देवरा निवासी लाड़ली बहन श्रीमती जानकी बाई को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा ₹50000 की राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। जिससे वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर जीवन यापन कर सके। चाय नाश्ते की दुकान शुरू कर जानकी भाई बहुत खुश है उन्होंने कलेक्टर विकास मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि कलेक्टर साहब मेरे लिए मददगार बनकर सामने आए हैं। जिनके भरोसे ही मैं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर पा रही हूं। जानकी बाई की आर्थिक स्थिति की जानकारी कलेक्टर मिश्रा के संज्ञान में आते ही स्वयं उनके घर जा पहुंचे थे और जानकीबाई को 50 हजार रूपए की सहायता राशि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा प्रदान कराई थी। उन्होंने जानकी बाई की प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत कराई है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं और नई नई तस्वीरें सामने आ रही हैं
दिव्यांग भीख मांग कर करती थी गुजारा….
देवरा गांव में रहने वाली दिव्यांग जानकी बाई का पति केशव राव शराबी है। दिन भर में जो कमाता है शराब पी जाता है। वह अपने भाई द्वारा दिये गए टूटे फूटे मकान में रहकर भीख मांग कर अपनी 15 साल की बेटी पूजा और सात वर्षीय बेटे आशीष का पाल रही थी। ग्राम पंचायत द्वारा जब लाडली बहना योजना के तहत उसका फार्म भरवाया गया और 10 जून को उसके खाते में एक हजार रुपये मिले थे। जानकी कहती हैं कि जब उसे सरकार से मदद मिली तो उसके दिमाग मे आया कि अब भीख मांगने की बजाय स्वयं कुछ करूं और उसने चाय नाश्ते की दुकान खोल ली । जानकी कहती है। शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना से महिलाएं सशक्त होगी और खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती है। मुझे अब भीख नही मांगना अपना रोजगार कर बच्चों की परवरिश करूंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी और पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने देवरा गांव में लाडली बहन श्रीमती जानकी बाई की चाय नाश्ते की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने जानकी की दुकान में समोसे खाए और जानकी को समोसे के पैसे भी दिए। गौरतलब है कि दिव्यांग जानकी पहले भीख मांग कर बच्चों की परवरिश करती थी। लाडली बहना योजना का लाभ और शासन की मदद अब उसने अपनी खुद की दुकान खोल ली है। डिंडौरी जिले की ग्राम देवरा निवासी लाड़ली बहन श्रीमती जानकी बाई को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा ₹50000 की राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। जिससे वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर जीवन यापन कर सके। चाय नाश्ते की दुकान शुरू कर जानकी भाई बहुत खुश है उन्होंने कलेक्टर विकास मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि कलेक्टर साहब मेरे लिए मददगार बनकर सामने आए हैं। जिनके भरोसे ही मैं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर पा रही हूं। जानकी बाई की आर्थिक स्थिति की जानकारी कलेक्टर मिश्रा के संज्ञान में आते ही स्वयं उनके घर जा पहुंचे थे और जानकीबाई को 50 हजार रूपए की सहायता राशि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा प्रदान कराई थी। उन्होंने जानकी बाई की प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत कराई है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं और नई नई तस्वीरें सामने आ रही हैंदिव्यांग भीख मांग कर करती थी गुजारा….देवरा गांव में रहने वाली दिव्यांग जानकी बाई का पति केशव राव शराबी है। दिन भर में जो कमाता है शराब पी जाता है। वह अपने भाई द्वारा दिये गए टूटे फूटे मकान में रहकर भीख मांग कर अपनी 15 साल की बेटी पूजा और सात वर्षीय बेटे आशीष का पाल रही थी। ग्राम पंचायत द्वारा जब लाडली बहना योजना के तहत उसका फार्म भरवाया गया और 10 जून को उसके खाते में एक हजार रुपये मिले थे। जानकी कहती हैं कि जब उसे सरकार से मदद मिली तो उसके दिमाग मे आया कि अब भीख मांगने की बजाय स्वयं कुछ करूं और उसने चाय नाश्ते की दुकान खोल ली । जानकी कहती है। शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना से महिलाएं सशक्त होगी और खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती है। मुझे अब भीख नही मांगना अपना रोजगार कर बच्चों की परवरिश करूंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी और पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।