डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजय सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण डिंडौरी क्षेत्र में दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 06 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन चालक के साथ वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना होगा। हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही, आज दिनांक 06 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाना है। पुलिस मुख्यालय ने निर्देशित किया है कि हेलमेट नहीं लगाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अभिभावकों का शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरूद्ध करें। सभी पेट्रोल पम्प पर दो पहिया मोटर वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करें। समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल आदि स्थानों पर हेलमेट लगाने पर ही प्रवेश दिया जाए। स्थानीय टी.वी.चैनल, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, सोशल मिडिया और प्रिंट मीडिया से भी अनिवार्यत: हेलमेट लगाने के संदेश को प्रसारित-प्रकाशित किया जाये। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के आदेश पर थाना यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल तिवारी उनका थाना स्टाफ वाहन चालकों को समझाइश देने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। शहर के पेट्रोल पंप पेट्रोल पम्प पर दो पहिया मोटर वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करने को कहा गया है,होटल लॉज तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में उनके स्टाफ को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही आम लोगों में हेलमेट को लेकर जागरूकता हेतु जिलेभर में पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को समझाइश दे रही है।