(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी। अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़रिया में दो मोटसाईकिलों की आमने सामने से टक्कर हो गई,जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंह पिता दलपत सिंह ग्राम चटिया निवासी 58 वर्ष सिधौली मोहगॉव से वापस आ रहा था,वही रामेश्वर पिता महेश पड़रिया की तरफ जा रहा था तभी ग्राम पड़रिया में स्कूल के समीप दोनो मोटरसाईकिल सवार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को परिजनों के द्वारा निजी वाहन से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया हैं,जंहा उपचार जारी है।