◆ सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम केवलारी माल की घटना:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम केवलारी माल में आज शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बाईक जो डिंडौरी से केवलारी की ओर जा रही थी कि तभी सामने से आ रहे बाईक को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी निवासी सचिन मंडेल पिता संजय उम्र 23 वर्ष और जगतराम पिता सुंदरलाल मंडेल उम्र 55 वर्ष दोनों बाईक में सवार होकर केवलारी से डिंडौरी आ रहे थे तभी डिंडौरी की ओर से तेज रफ्तार बाईक चालक ने केवलारी तालाब के पास मोड़ पर जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया। घटना में बाईक चालक सचिन मंडेल को पैर, पीठ और सिर गंभीर चोटें आई हैं दूसरे बाईक सवार जगतराम मंडेल को पैर व हाथ में चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल में लाया गया है जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।