डिंडौरी,राठौर रामसहाय मर्दन| जिले के उपार्जन केंद्र सरहरी में केंद्र प्रभारी शिवदयाल गौतम के द्वारा उपार्जन नीति को ताक में रखकर खुलेआम नियम विरुद्ध समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। वहीं मामले को संज्ञान लेते हुए संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी के पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया है।
जारी पत्र के मुताबिक…
बता दें कि विगत दिनों उपार्जन केंद्र सरहरी का संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी के द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां मौके में पाया गया कि उपार्जन केंद्र प्रभारी के द्वारा बोरी को स्टिकिंग नहीं कराया जा रहा और सीधे मैदान स्तर से बोरियों को ट्रैक में लोड किया जा रहा है जिससे ट्रक लोडिंग में अधिक समय लगने के कारण परिवहन बाधित हो रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त कलेक्टर के द्वारा उपार्जन केंद्र प्रभारी शिवदयाल गौतम को समर्थन मूल्य में उपार्जित धान को स्ट्रेकिंग बिना कराए और ऑनलाइन पोर्टल में रेडी टू ट्रांसपोर्ट किया जाना उपार्जन नीति के प्रावधानों की अवहेलना के संबंध में पत्र जारी किया गया। साथ ही उपार्जन नीति के प्रावधानों की अवहेलना के संबंध में दो दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए गए और निर्धारित समय में जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई इसके बावजूद सरहरी केंद्र प्रभारी के द्वारा धान की बोरियों का स्टेकिंग नहीं कराया जा रहा है।
घर ले जाने के लिए दिया जा रहा वारदाना…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खरीदी केंद्र सरहरी में केंद्र प्रभारी शिवदयाल गौतम के द्वारा किसानों को वारदाना घर ले जाने के लिए दिया जा रहा है जिससे किसान घर से धान बोरी में भरकर ट्रैक्टर ट्राली में लेकर आ रहे है,जो उपार्जन नीति के विरुद्ध है। वहीं उपार्जन नीति के अनुसार धान 40 किलो. 600 ग्राम धान की जगह 38 किलो.500 ग्राम लिया जा रहा है। आरोप कि किसानों से ही धान की तौल करा जा रहा है। बता दें कि बिना नियमों के धान बेचने में दूसरे केंद्र के किसान भी सरहरी खरीदी केंद्र पहुंच रहे है क्योंकि उपार्जन केंद्र प्रभारी शिवदयाल गौतम के द्वारा वारदाना घर जाने के लिए दिया जा रहा है और इस तरह मानक विहीन धान की खरीदी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवदयाल गौतम लेंम्पस प्रबंधक है जो सरहरी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी बनकर उपार्जन नीति को ताक में रखकर शासन के नियमों के विरुद्ध समर्थन मूल्य में धान की खरीदी कर रहा है।