डिंडौरी/शहपुरा| धारा सरस्वति शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति लगातार जिला डिण्डोरी के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण का कार्य महाअभियान के रूप में कर रही है इस पुनीत कार्य में जिला के कई संगठन जुड़कर अपनी सहभागिता दे रहे है ।पौधारोपण महाअभियान के 25 वाँ रविवार में भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी के अगुवाई में आम का पौधारोपण किया साथ ही लगे पौधे का संरक्षण करते हुए पानी दिया । पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और समाज को इस दिशा में कार्य करना होगा तभी आने वाली पीढ़ी खुशहाल रहेगी इसी संदेश के साथ सभी लोंगो से निवेदन है कि कम से कम एक पौधा जरूर रोपण कर संरक्षण करे । इस महाअभियान में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, डीएसएस मध्यप्रदेश सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, आध्यात्मिक प्रणेता सोहन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे है।
Previous Articleडिंडौरी| एक अनजान से खून का रिश्ता बना देता है रक्तदान….
Next Articleडिंडौरी| कांग्रेस के जिपं अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने पटवारियों का किया समर्थन, तो कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित कछवाह ने पटवारियों पर कार्रवाई करने की मांग..