डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| विगत दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय डिंडौरी के सामने धार्मिक कैलेंडर में म.प्र.शासन के नाम एवं लोगो का उपयोग व बिना मद्रक प्रकाशक के छपवाए वितरित करने का फोटो,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल मामले पर संज्ञान लेते हुए सहा. रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा 104 डिंडौरी,14 के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया को नोटिस जारी कर स्पष्ट जवाब प्रस्तुत करने वहीं समय सीमा में जबाव प्रस्तृत न करने या जबाव समाधान कारक नहीं पाये जाने पर निर्वाचन अपराधों के सुसंगत प्रावधानों पर भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध प्रथम सचना रिपोर्ट दर्ज की जावेगी।
जारी नोटिस के मुताबिक…
रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि व्हाटसऐप पर वीडियों और फोटो के माध्यम से सूचना तथा भौतिक रूप से अन्य स्त्रोत से उक्त कलेण्डर प्राप्त हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी जिला डिण्डौरी के जिला कार्यालय के सामने धार्मिक कैलेंडर में म.प्र.शासन का नाम एवं लोगो अंकित कर बिना मुद्रक एवं प्रकाशक के पहचान के कैलेंडर का वितरण आम मतदाताओं को किया जाकर प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है,
जो कि आदर्श आचरण संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम 1951 की धारा 127 (क) और लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम 1951 कीधारा 123(3) का उल्लघंन है। उक्त धाराओं के उल्लघंन के सबंध में नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्ट जबाव प्रस्तुत करे। वहीं समय सीमा में जबाव प्रस्तृत न करने या जबाव समाधान कारक नहीं पाये जाने पर निर्वाचन अपराधों के सुसंगत प्रावधानों के तहत आपके विरूद्ध प्रथम सचना रिपोर्ट दर्ज की जावेगी।
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| विगत दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय डिंडौरी के सामने धार्मिक कैलेंडर में म.प्र.शासन के नाम एवं लोगो का उपयोग व बिना मद्रक प्रकाशक के छपवाए वितरित करने का फोटो,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल मामले पर संज्ञान लेते हुए सहा. रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा 104 डिंडौरी,14 के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया को नोटिस जारी कर स्पष्ट जवाब प्रस्तुत करने वहीं समय सीमा में जबाव प्रस्तृत न करने या जबाव समाधान कारक नहीं पाये जाने पर निर्वाचन अपराधों के सुसंगत प्रावधानों पर भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध प्रथम सचना रिपोर्ट दर्ज की जावेगी।जारी नोटिस के मुताबिक…रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि व्हाटसऐप पर वीडियों और फोटो के माध्यम से सूचना तथा भौतिक रूप से अन्य स्त्रोत से उक्त कलेण्डर प्राप्त हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी जिला डिण्डौरी के जिला कार्यालय के सामने धार्मिक कैलेंडर में म.प्र.शासन का नाम एवं लोगो अंकित कर बिना मुद्रक एवं प्रकाशक के पहचान के कैलेंडर का वितरण आम मतदाताओं को किया जाकर प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है,जो कि आदर्श आचरण संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम 1951 की धारा 127 (क) और लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम 1951 कीधारा 123(3) का उल्लघंन है। उक्त धाराओं के उल्लघंन के सबंध में नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्ट जबाव प्रस्तुत करे। वहीं समय सीमा में जबाव प्रस्तृत न करने या जबाव समाधान कारक नहीं पाये जाने पर निर्वाचन अपराधों के सुसंगत प्रावधानों के तहत आपके विरूद्ध प्रथम सचना रिपोर्ट दर्ज की जावेगी।