डिंडौरी/शहपुरा| शहपुरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धार्मिक स्थलों में लगे लाउड स्पीकर , डीजे आदि जिनका उपयोग भजन , कीर्तन , पूजा अर्चना के समय किया जाता है जो उक्त स्थानों के धर्म गुरू मौलवियों की थाना परिसर शहपुरा में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजकिशोर गुप्ता मढ़िया तालाब , सोनेलाल विश्वकर्मा शारदा टेकरी , अजय गुप्ता राम मंदिर , कमलेश यादव राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ला , मुकेश अग्रवाल
बजरंग बली थाना मंदिर , तनवीर भाईजान मस्जिद शहपुरा की संयुक्त मिटिंग लेकर वल्लभ भवन मप्र शासन भोपाल से जारी धार्मिक स्थलों में ध्वनी विस्तारक यंत्रों लाउड स्पीकर डीजे इत्यादि के संबंध में दिये गये निर्देशों को पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में उक्त संबंध में थाना प्रभारी शहपुरा के द्वारा संयुक्त मिटिंग का आयोजन कर अवगत कराया गया तथा संबंधित प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति लेकर ही उपयोग करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के संबंध में समझाईस दी गई।
Contents
डिंडौरी/शहपुरा| शहपुरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धार्मिक स्थलों में लगे लाउड स्पीकर , डीजे आदि जिनका उपयोग भजन , कीर्तन , पूजा अर्चना के समय किया जाता है जो उक्त स्थानों के धर्म गुरू मौलवियों की थाना परिसर शहपुरा में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजकिशोर गुप्ता मढ़िया तालाब , सोनेलाल विश्वकर्मा शारदा टेकरी , अजय गुप्ता राम मंदिर , कमलेश यादव राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ला , मुकेश अग्रवालबजरंग बली थाना मंदिर , तनवीर भाईजान मस्जिद शहपुरा की संयुक्त मिटिंग लेकर वल्लभ भवन मप्र शासन भोपाल से जारी धार्मिक स्थलों में ध्वनी विस्तारक यंत्रों लाउड स्पीकर डीजे इत्यादि के संबंध में दिये गये निर्देशों को पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में उक्त संबंध में थाना प्रभारी शहपुरा के द्वारा संयुक्त मिटिंग का आयोजन कर अवगत कराया गया तथा संबंधित प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति लेकर ही उपयोग करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के संबंध में समझाईस दी गई।