डिंडौरी/शहपुरा| प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहपुरा नगर में सिंधी समाज के अनुयायियों ने भगवान झूलेलाल की जयंती पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। सुबह से ही भगवान झूलेलाल की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया गया। जहां वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई संध्या काल में समस्त सिंधु समाज के अनुयायियों के द्वारा भगवान झूलेलाल की भव्य आरती की गई एवं सभी को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान नगर के वरिष्ठ गोवर्धन दास तेजवानी श्रीराम तेजवानी हरकिशन तेजवानी जवाहर गुलवानी भारत पंजवानी निखिल गुलवानी सागर गुलवानी दीपू केसवानी राजेश केसवानी चेतन तेजवानी अनिकेत तेजवानी सुनील गुलवानी सहित हिंदू समाज के सभी भाई बहन माताएं बहने उपस्थित रहे।