◆ भाजपा —कांग्रेस ने अभी तक नहीं की लिस्ट जारी:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की प्रक्रिया जिला मुख्यालय डिंडौरी एवं तहसील मुख्यालय शहपुरा में लगातार चल रही है ।निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 5 सितंबर से 12 सितंबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। एस डीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच डिंडौरी नगर परिषद के लिए अभी तक 36 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं ।शहपुरा नगर परिषद के लिये इन 5 दिनों में वार्ड पार्षद के 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
◆ भाजपा —कांग्रेस अभी तक नहीं की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी:-
प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा ,कांग्रेस अभी तक अपने वार्ड पार्षद उम्मीदवारों का नाम तय नहीं कर पाए हैं। राजनीतिक दलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते पार्टियों ने अभी अपने वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। संभवत अंतिम तारीख 12 सितंबर को अधिक संख्या में पार्षद पद के अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल करेंगे इसके साथ ही पार्टीगत बी फॉर्म भी इसी तिथि में जमा कराए जाने की संभावना बताई जा रही है । सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय में प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने सभी 15 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों के नामों का चयन कर सूची तैयार कर ली है वहीं कांग्रेस एक कदम आगे बढ़ते हुए कई वार्डों में अपने पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर चुकी है जिनमें से कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भी जमा करा दिया है । नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षदों के द्वारा किया जाना है जिसके कारण पार्षद पद के उम्मीदवारों की पूछ परख बढ़ गई है ।अध्यक्ष पद के लिए पार्षदों में से ही चुनाव होना निर्धारित है जिसके चलते आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्डों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।