डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिले में नगर परिषद डिंडौरी द्वारा औराई बाईपास रोड में अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP) – प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बता दे कि योजना का उद्देश्य EWS के अंतर्गत आने वाले परिवारों को घर खरीदने और बनाने हेतु केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करना है। जहा आज डिंडौरी नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता अशोक सारस द्वारा निर्माण कराए जा रहे एएचपी (AHP) साईट एवं कमरों का निरीक्षण किया गया साथ ही संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द सीवर लाईन निर्माण कार्य को पूरा कराने को निर्देशित किया गया। साथ ही इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध करवाने और भवन निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने निर्देश दिए।