डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने आज दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 6 एवं वार्ड नं. 15 में निर्माणाधीन सीसी रोड सड़क का निरीक्षण किया । जहां नगर परिषद अध्यक्ष सनीता सारस ने सीसी सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश दिए है। साथ ही वार्ड नंबर 12 में संजीवनी क्लिनीक स्थान का भी चयन किया गया है। इस दौरान पार्षद रीतेश जैन पार्षद राजेश पाराशर एवं नगर परिषद के अशोक दीक्षित, अशोक यादव सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।