डिंडौरी| नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक ने पुरानी डिंडोरी के पांचों वार्डों में पार्षदों साथ रैन बसेरा का निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि उक्त रैनबसेरा में साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था व्यवस्था नहीं है जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों को अवगत कराकर तत्काल इंतजाम कराने का निर्देश दिए साथ ही वार्डों के भ्रमण के दौरान झुरकीटोला में पानी की गंभीर समस्या बताई गई, जिसके लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ड में पानी की टंकी बन जाएगी और जब तक टंकी नहीं बन जाती तब तक पानी टैंकर एवं नल के माध्यम से हर घर पहुंचाया जाएगा। वहीं वार्ड क्रमांक 11 में सुलभ कंपलेक्स की मांग करते हुए बाढ़ वासियों ने पत्र सौंपा जिसके लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 15 में तालाब की सफाई करवाने एवं सुंदरीकरण करवाने के लिए वार्ड वासियो ने कहा जिस पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ने काम हो जाने का आश्वासन दिया। नगर में अत्यधिक ठंड होने के कारण अलाव 2 दिन में एक बार दिया जाता था जिसके लिए अब प्रतिदिन अलाव देने के लिए उन्होंने बात की साथ ही बताया कि परिक्रमा वासियों एवं अस्पताल में रह रहे परिजनों को असुविधा होती है। इस दौरान वार्ड नंबर 11 की पार्षद सुमन पाराशर वार्ड नंबर 15 की पार्षद सरस्वती पाराशर वार्ड नंबर 9 की पार्षद स्मिता वर्मन, वार्ड नम्बर 07 की पार्षद लक्ष्मी वैश्य सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।