डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| नगर परिषद डिण्डौरी के कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर 03 माह के वेतन का भुगतान किया गया है जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप रजक द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों के 3 माह का वेतन भुगतान परिषद के प्रयासों से किया गया है जिससे कर्मचारियों के परिवारों को दीपावली के त्यौहार को पर अच्छे कपडे, मिठाईयाँ आदि, के लिये यहाँ वहाँ परेशान नही होना पड़ेगा, ईकाई अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवारी द्वारा परिषद का धन्यवाद करते हुये यह कहा गया कि संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष के समक्ष कर्मचारियों की 030माह की वेतन भुगतान की मांग रखी थी। उक्त मांग को पूरा करते हुये समस्त कर्मेचारियो को 3 माह का वेतन भूगतान, श्रीमती सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष के प्रयासों से किया गया है। आपके कर्मचारी हितैषी इस कार्य के लिये कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप रजक, ईकाई अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवारी,उपाध्यक्ष अशोक चौकसे, सचिव आशीष कोरी तथा समस्त कर्मचारी संघ हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।