डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती रुपाली जैन ने आज नगर परिषद अधिकारी को स्थल निरीक्षण कराते हुए आवेदन दिन पत्र दिया जिसमें उल्लेख किया गया है कि नगर परिषद की रेस्ट हाउस टंकी से ओवरफ्लो होने के कारण पानी वार्ड की निवासियों के घरों तक पहुंच रहा है जिसकी वजह से रेस्ट हाउस पहाड़ के पीछे बसे गणेश मंदिर के बाजू में ट्रांसफार्मर के पोल गिरने की कगार पर आ गए हैं जिससे तत्काल प्रभाव से यदि इलेक्ट्रिक पोल को नहीं ठीक किया गया तो ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली आपूर्ति बंद होने के साथ-साथ जान माल का भी नुकसान होने की संभावना है। पार्षद रूपाली जैन ने नगर परिषद में पदस्थ इलेक्ट्रिक इंजीनियर अशोक दीक्षित को स्थल निरीक्षण करा कर शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। एवं वार्ड भ्रमण कराकर चिन्हित स्थानों पर पोल लगाने की मांग भी की। वही नगर परिषद द्वारा शीघ्र समस्या के समाधान करते हुए रेस्ट हाउस पानी की टंकी से हो रहे ओवरफ्लो को रोकते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।