डिंडौरी/शहपुरा(रामसहाय मर्दन)| एसडीएम एवं आरओ शहपुरा काजल जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद चुनाव हेतू आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसके तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक प्रतिदिन दस तीस बजे से तीन बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रो की संमीक्षा 13 सितंबर को की जावेगी। साथ ही नाम वापसी 15 सितंबर को तीन बजे तक नियत किया गया है इसके बाद 15 तारीख को ही चिन्हो का आवंटन किया जावेगा। नाम निर्देशन फार्म के लिए एक हजार अनारक्षित के लिए एवं अराक्षित व महिलाओ के लिए पांच सौ रूपये निर्धारित है। फॉर्म के साथ सौ रूपयें का स्टांप नोटराईज्ड देना होगा जिसमें परिसंपत्ति व आपराधिक मामले व अन्य जानकारी देना होगा। अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष नियत है अभ्यर्थी को बिजली विभाग व नगर परिषद शहपुरा से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर लगाया होगा ,साथ ही जाति प्रमाण सक्षम प्रधिकारी अधिकारी का लगाना होगा व एक पासपोर्ट साईज फोटो दो बाई ढाई की देना होगा ,अभ्यर्थी यदि राजनैतिक दल से संबंध है तो फार्म 8 व 9 सलग्न कर पूरी जानकारी देनी होगी ।