(डिंडौरी) नगर परिषद द्वारा नर्मदा किनारे बसे परिवारों को खाली करा बिरसामुंडा भवन में विस्थापित कर की गई भोजन की व्यवस्था…..

(डिंडौरी) नगर परिषद द्वारा नर्मदा किनारे बसे परिवारों को खाली करा बिरसामुंडा भवन में विस्थापित कर की गई भोजन की व्यवस्था…..

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| विगत 04दिनों से जिले में हो रही अतिवृष्टि के कारण नर्मदा नदी में बढ़ती जल स्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नगर क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा नदी के किनारे बसे हुए परिवारों को घर खाली करा कर बिरसा मुंडा भवन में विस्थापित किया गया और कुछ लोगों को स्कूल/सामुदायक भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

वहीं संबंधित परिवारो की भोजन व्यवस्था नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अशोक सारस,उपाध्यक्ष एवं पार्षदो ने विस्थापित परिवारो में से लगभग 150 लोगों को रात्रि का भोजन, सुबह के भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही संबंधित परिवारों को सूखा राशन गेहूं, चावल, दाल, सब्जी, तेल, मसला, आटा आदि की व्यवस्था निकाय द्वारा की जा रही है साथ अध्यक्ष के द्वारा सभी विस्थापित परिवारो को हर संभंव मदद का आश्वागसन दिया गया है।

 

editor

Related Articles