डिंडौरी| नगर परिषद ने की नि:शुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था…..

डिंडौरी| नगर परिषद ने की नि:शुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था…..

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा नि:शुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है जिससे आम नागरिकों को गर्मी से राहत मिल सके। नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के पास और बस स्टैंड पर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया ताकि आम नागरिक और राहगीर गर्मी के मौसम में आसानी से अपनी प्यास बुझा सके। बता दे कि आज नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस के द्वारा नगर के एक्सीलेंस स्कूल के पास और बस स्टैंड के पास दो नि:शुल्क प्याऊ के लिए मटका में पानी रखकर पिलाने की व्यवस्था कर शुभारंभ किया गया। ताकि लोगों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और शुद्ध एवं शीतल जल प्राप्त हो सके। नि: शुल्क पेयजल शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद भागीरथ उरैती ,ज्योतिरादित्य भलावी, महेंद्र दहिया , रीतेश जैन ,रुपाली रीतेश जैन, राजेश पाराशर, संदीप कांसकार , समाजसेवी शत्रुघन पाराशर, योगेश सरैया, एडवोकेट सम्यक जैन, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

editor

Related Articles