डिंडौरी| नगर में स्वच्छता के लिये बनेगा सामुदायिक शौचालय….

डिंडौरी| नगर में स्वच्छता के लिये बनेगा सामुदायिक शौचालय….

डिण्डौरी| जिला मुख्यालय में स्वच्छता के लिये सार्वजनिक शौचालयों की सौगात मिली है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने बताया कि वर्तमान में 02 नग सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किये हैं हालांकि नगर परिषद ने 10 सामुदायिक शौचालयों की मांग की थी। उन्होंने कहा किआगामी समय में अन्य शौचालयों के राशि की मांग की जावेगी। नगर डिंडौरी की परिषद बैठक दिनांक 22 नवंबर 2023 को नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में शौचालय निर्माण के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से राषि मांग के संबंध में चर्चा एवं निर्णय किया गया, जिसमें संकल्प पारित किये गये कि पुरानी डिण्डौरी वार्ड क्र. 15 बस स्टैण्ड तालाब के पास, वार्ड 11 कंपनी चौक तालाब के पास, वार्ड क्र 12 मृदु किषोर कालोनी के समीप स्थित तालाब के पास, वार्ड क्रमांक 12 अमरकंटक तिराहे के पास, वार्ड क्र 13 जलाशय के पास, वार्ड क्रमांक 05 सब्जी मंडी के पास, वार्ड 06 गल्ला गोदाम के पास, वार्ड क्र 01 कालेज तिराहा के पास, वार्ड क्रमांक 10 शांतिनगर के पास और वार्ड क्रमांक 03 त्र्यंबकेश्वर मंदिर गार्डन के पास शौचालय निर्माण के संकल्प पारित किये गये। जिसके तारतम्य में नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आयुक्त को पत्र लिख राषि की मांग की गई। नगर परिषद से गये प्रस्ताव के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर परिषद डिंडौरी को 2 नग कुल 20 सीट के लिये राषि 14.34 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने कहा कि नगर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के उपरांत स्वच्छता बढेगी साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय में शेष प्रस्तावित शौचालयों की राशि की भी मांग की जावेगी।

editor

Related Articles