नर्मदा तट पर हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की तर्ज पर स्टील की रेलिंग लगाई जाए…
डिंडौरी| नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ के द्वारा में आज नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस को मां नर्मदा में व्याप्त गंदगी के साथ अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापत मांगों के अनुसार “नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ” के सदस्यों द्वारा यह मांग की गई कि नर्मदा तट पर हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की तर्ज पर स्टील की रेलिंग लगाई जाए जिससे वहां पर आमजनो के द्वारा नहाना, कपड़ा धोना या अन्य कृत्य के द्वारा जो गंदगी फैलाई जाती है वह ना फैलाई जा सके और श्रद्धालु गण को पूजा पाठ में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो । गौरतलब है कि घाटों में आम जनों के द्वारा नहाना धोना कपड़ा धोना व अन्य प्रकार की जो गंदी फैलाई जाती है जिससे मां नर्मदा तो प्रदूषित हो ही रही है श्रद्धालु गणों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है । समिति के सदस्यों ने यह भी मांग की कि नर्मदा तट पर जगह-जगह पर मरम्मत कार्य की आवश्यकता है जिससे नर्मदा परिक्रमा वासियों,बुजुर्ग श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुँचने में किसी प्रकार जोखिम न हो । प्रकोष्ट के जिला संयोजक हर्षवर्धन कटारे ने बताया कि लंबे समय से नर्मदा घाटो में यह गंदगी का यह दृश्य यह देखने को मिल रहा है समझाइस के बाद भी आमजन गंदगी करने पर आमादा है इसीलिए यह रेलिंग का उपाय सर्वोपरि होगा जिससे घाटो में यह गंदगी की समस्या का निदान होगा ओर नर्मदा तट स्वक्छ व सुंदर नजर आएगा ।
ज्ञापन सौपते समय नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मति सारिका नायक,पार्षद स्मिता बर्मन, नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ जिला संयोजक हर्षवर्धन कटारे,समिति सदस्य चंचल अग्रवाल, मोहन पटेल, उत्कर्ष तिवारी ,राजा बर्मन, भूरा नामदेव, नितेश लालवानी आदि मौजूद थी ।