डिंडौरी| स्वर्गीय भुनेश्वर मरावी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाखा टोला की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नरिया की टीम के लिए 96 रनो का लक्ष्य रखा वहीं जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी नरिया की टीम शुरुआती ओवरों में तास के पत्तों की तरह बिखर गई अंतिम ओवरों में प्रमोद पड़वार अपनी टीम को जीत दिलाने जूझते रहे लेकिन दूसरी छोर से विकेटो का पतन होता रहा और आखिर में पाखा टोला की टीम ने 30 रनो से फाइनल मैच मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया जीत दर्ज करने वाली टीम को शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष देववती वालरे सरपंच अकबर सिंह शाहपुर सरपंच राजू वनवासी विधायक प्रतिनिधि विक्की खान के द्वारा प्रथम पुरुस्कार 11000 नगद वा विजेता कप दिया वहीं हारने वाली टीम को 5000 हजार के साथ बेस्ट वालर बेस्ट बल्लेबाज एवं बेस्ट सीरीज का पुरुस्कार दिया गया।