बढ़-चढ़कर श्रद्धालु गण सावन के पावन अवसर पर प्राप्त कर रहे भोले नाथ की कृपा….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| नर्मदा मंदिर में 15 जुलाई से प्रारंभ 11 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन के कल 8 दिन समाप्त हुए और इन 8 दिनों में शिव भक्तों के द्वारा तरह-तरह की आकर्षक शिवलिंग तैयार की जा रही है जिसकी संख्या कल 1,11,000 पहुँच चुकी है।
शिव को भक्त दे रहे आकर्ष रूप….
भक्तो के ऊपर दिनप्रतिदिन शिवलिंग निर्माण के इस आयोजन में रुचि बढ़ रही है और एक से बढ़ कर एक अलग शिवलिंग की थाल तैयार की जा रही है । किन्ही श्रद्धालुओं के द्वारा स्वास्तिक का आकार तो कही ॐ की आकृति भक्तो के द्वारा भोलेनाथ को दी जा रही है। इस आयोजन के आठवें दिन शिवलिंग की संख्या 1,11,000 के पार पहुंच चुकी है और इसी प्रकार यह शिवलिंग का निर्माण निरंतर 25 जुलाई तक चलता रहेगा ।
25 को होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन का समापन….
डिंडौरी जिले में हो रहे पहली बार इस भव्य आयोजन में नगर के साथ साथ दूरदराज से आकर श्रद्धालु गढ़ महादेव की शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं दिन प्रतिदिन महादेव के भक्तों का हुजूम बढ़ता जा रहा है मानो उन्हें ऐसा लग रहा हो जैसे कहीं भी महादेव की कृपा पाने से वंचित न रह जाएं। कार्यक्रम के संरक्षक पंडित सुशील दुवेदी के द्वारा बताया गया कि इस भव्य आयोजन का समापन 25 जुलाई दिन मंगलवार को हवन पूजन के पश्चात किया जाएगा साथ ही विशाल भंडारा भी किया जाएगा।