डिण्डौरी| भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कमल राजपाल के सर्व सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने डिण्डौरी निवासी पं. हर्षवर्धन कटारे को नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ की नव नियुक्त जिला संयोजक को बधाई दी और उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीड की हड्डी होता है वो अगर मजबूत है तो संगठन भी मजबूत रहेगा। वहीं नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ की नव नियुक्त जिला संयोजक पं. हर्षवर्धन कटारे ने कहा मुझे इतनी बड़ी जवाबदेही सौंपी गई जिसके लिए मैं संगठन का आभारी हूं मैं संगठन को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आमजन को पार्टी में जोड़़कर आपके हितों और अधिकारों का ध्यान रखना और आपके माध्यम से समाज और संगठन को मजबूत करने का काम किया जायेगा। आप हम सभी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा और अधिक लोगों को जोड़़ने का काम करेंगें और सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगें। संगठन की रीती निति को,जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में हमारी जिला व मंडल के कार्यकर्त्ता काम करेंगें और भाजपा संगठन को मजबूत करने का काम करेंगें।